फेमस लोकप्रिय बैंड कोल्डप्ले(Coldplay) भारत में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहा हैं। हर कोई इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। लेकिन फैंस को निराशा तब हुई जब कुछ ही मिनटों में इस चहेते बैंड के कॉन्सर्ट(Coldplay Concert Ticket) के टिकट बिक गए। यही चीज दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी देखने को मिली। अगले साल जनवरी में कोल्ड प्ले मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने वाले है। जिसके बाद खबरों की माने तो अहमदाबाद में भी वो शो करेंगे।
लोकप्रिय बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट ने बढाए होटलों के दाम (Coldplay Concert)
खबरों की माने तो मुंबई के बाद कोल्डप्ले एक और शो करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्रिस मार्टिग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करते नजर आएंगे। ऐसे में ये सुनकर फैंस काफ खुश है। इस खबर के बाद शहर में होटल की कीमतें एक दम से बढ गई। मुंबई में भी जहां कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हो रहा है। उसके आस-पास के होटल की कीमत में भारी उछाल आया है। लोगों ने कॉन्सर्ट के लिए होटल में बुकिंग भी कर ली है।
अहमदामाद में भी कोल्डप्ले का होने जा रहा शो!
अहमदाबाद के शो की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना ही बैंड ने इस तरह का कोई ऐलान किया है। बता दें कि कोल्डप्ले मुंबई में 18,18 और 21 जनवरी 2025 को परफॉर्म करेंगे। कॉन्सर्ट के क्रेज को देखते हुए लोग टिकटों को ब्लैक में बेच रहे हैं। जिन टिकटों की कीमत 4000 रुपये थी। वो ब्लेक में 77,952 रुपये में बिक रही हैं। साथ ही 12,500 वाली टिकटों भी कीमत लाखों में चली गई है।
ब्लैक में बिक रहे टिकट (Coldplay Concert Ticket)
जब बुक माय शो में टिकट की बिक्री शुरू हुई। कुछ ही समय बाद साइट क्रैश हो गई। इसके साथ ही कई यूजर्स ने टिकट बुक करते समय धीमी स्पीड की भी शिकायत की। सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम बनने शुरू हो गए। वहीं कई अन्य प्लेटफॉर्म पर टिकट कीमत से काफी ज्यादा में बेचे जा रहे हैं। बता दें कि कोल्डप्ले की टीकट की कीमत 2500 से 12500 रूपये के बीच में थी।