उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। हालांकि बारिश देखने को नहीं मिली। लेकिन इस बीच अब जल्द ही बारिश के दर्शन हो सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिन के लिए हल्की व कहीं मूसलाधार बारिश के आसार जताए हैं। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर चलेगी।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तक शीतलहर चलेगी। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 16 जनवरी को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कही मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है।
इन राज्यों छाएगा घना कोहरा
पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल व सिक्किम के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में लगातार चौथे दिन पारा गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, पंजाब के नवांशहर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे की वजह से उड़ानों पर लगा ब्रेक
वहीं, कोहरे की वजह से उड़ानों की जानकारी नहीं मिलने से यात्री परेशान रहे। नाराज यात्री सुरक्षाकर्मियों और एयरपोर्ट प्रशासन से भी उलझ रहे हैं। साथ ही विमानन कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं।