देहरादून : महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को स्टेट प्लेन न दिए जाने पर अब उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उद्धव सरकार पर वार करते हुए बडा़ बयान दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी ताकत का गलत स्तेमाल कर रही है। राज्यपाल कोई व्यक्ति नहीं सवैधानिक पद होता है। सीएम ने आगे कहा कि कल अगर महाराष्ट्र जाने के लिए राज्यपाल स्टेट प्लेन मांगेंगे तो उत्तराखंड सरकार अपना स्टेट प्लेन देगी।
बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने गवर्नर को सरकारी जहाज इस्तेमाल करने की इजात नहीं दी. इसके बाद राज्यपाल कोश्यारी को सरकारी जहाज से नीचे उतरना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सचिव ने विमान की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के दोनों सचिव को फोन किया, इतना ही नहीं राज्यपाल के सचिव ने शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर को भी फोन किया लेकिन सभी की तरफ से कहा गया कि इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री से बात करनी होगी। आपको बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मसूरी में आईएएस अकैडमी में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाना था. प्रोटोकॉल के तहत इसके लिए उन्हें सरकारी जहाज से जाना था. लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से इजाजत न मिलने के कारण राज्यपाल कोश्यारी फ्लाइट में बैठने के बाद भी नीचे उतरना पड़ा. इसके बाद उन्होंने स्पाइसजेट की 12:30 बजे की फ्लाइट में सीट बुक कराई औऱ देहरादून पहुंचे।



