देहरादून उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तबादले किए गए हैं जिसमें कई जिलों के सीएमओ बदले गए हैं। बता दें कि डॉ मनोज उप्रेती को देहरादून का सीएमओ बनाया गया है। बता दें कि अब तक देहरादून के सीएमओ रहे डॉ अनूप डिमरी का तबादला स्वास्थ्य महानिदेशालय किया गया।
डॉ शिखा जगपांगी को प्रमुख अधीक्षक देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। डॉ केशर सिंह को उत्तरकाशी में नए सीएमओ की जिम्मेलारी सौंपी गई है। उत्तरकाशी के सीएमओ डॉ डीपी जोशी का श्रीनगर में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तबादला किया गया है। डॉ संजय जैन को टिहरी सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई। टिहरी की सीएमओ डॉ सुमन आर्य का तबादला स्वास्थ्य महानिदेशालय में किया गया है। चमोली में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को बनाया गया। डॉ जीएस राणा का प्रमुख अधीक्षक चमोली पद स्थानांतरण किया गया है।