रूद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में सीएम तीरथ सिंह रावत ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह व विधायक मनोज रावत के साथ माधवाश्रम कोरोना अस्पताल व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयों के किट आशा कार्यक्रतियों के माध्यम से घर-घर भेजी जा रही हैं। सीएम ने कहा कि अभी भी गांव में जागरूकता की आवश्यकता है, लोग टेस्ट करने से डर रहे हैं, लोगों का डर दूर करना होगा, तभी समय पर बीमारी का पता लग सकता है और तभी कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है।