
रूद्रपुर। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रूद्रपुर पहुंचे। सीएम ने यहां ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमितों से बात कर उनका हालचाल भी जाना। सीएम ने लोगों से पूछा कि उन्हें उपचार और सुविधाओं में कोई परेशानी तो नहीं। वहीं अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा को निकले।
बता दें कि इस दौरान सीएम के साथ विधायक राजेश शुक्ला समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। सीएम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई ।