मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल के मुक्तेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी में नैनीताल सीट के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट की अपील की।
प्रदेश की जनता का मिल रहा समर्थन : CM
सीएम धामी ने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप हमें प्रदेश की जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके एक वोट की ताकत प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश को और अधिक मज़बूती प्रदान करेगी।
प्रदेश के हर व्यक्ति को जाता है UCC लागू करने का श्रेय : CM
सीएम धामी ने कहा पिछले चुनाव में हमने संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता का कानून लेकर आएंगे। देश में भी यह मांग लंबे समय से उठती रही, जिसे हमने पूरा किया। यूसीसी लागू करने का श्रेय उत्तराखण्ड के हर व्यक्ति को जाता है, जिन्होंने हमारी सरकार बनाई।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस कहती है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे। ये घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का सपना पूरा हो रहा है।
पूर्व की सरकार में रही इच्छा शक्ति की कमी
सीएम धामी ने कहा पूरे विश्व में भारत की छवि बदल गई है। पहले की सरकारों में इच्छा शक्ति की कमी थी। सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए आदेश लेना पड़ता था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। कांग्रेस ने कभी सैनिकों की चिंता नहीं की। हम सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।