देहरादून : प्रदेश के नए सीएम पुष्कर धामी के कार्यकाल को आज 5 दिन हो गए हैं। इन 5 दिनों में सीएम ने कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए। इसी के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम ने उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया। इसी के साथ अपनी टीम तैयार की। जिसमे और बदलाव हो सकते हैं। वहीं खबर है कि आज सीएम दिल्ली दलबार जाएंगे और हो सकता है कि वो अपने पांच दिन के कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश करें।
मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को कई मायनों में कई अहम माना जा रहा है। सीएम धामी अपनी टीम को लेकर आगे बढ़े। नाराज मंत्रियों से मिलने पहुंचे औऱ उन्हें डिनर पर बुलाया। सीएम ने अपने सौम्य और कौशल का अच्छा परिचय दिया जो सबको भा गई। खबर है कि सीएम धामी अब पार्टी हाईकमान के सामने वह अपने पांच दिन के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के सामने कम समय में काफी कुछ करने की चुनौती है। ऐसे में उनके एक्शन प्लान पर हाईकमान के मार्गदर्शन की भी दरकार लाजिमी है। वह वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड के सियासी हालात और विकास तथा चुनाव के आगामी एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। नई सरकार के सामने दायित्व वितरण की चुनौती भी है। इसके लिए भी पार्टी हाईकमान का मार्गदर्शन और परामर्श मुख्यमंत्री को चाहिए।