देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कारगिल विजय दिवस मौके पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। साथ ही उन्होने कहा की कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों की पेंशन 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का फैसला लिया,800 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा की जो युवक व युवतियां एनडीए और सीडीएस की परीक्षा मे पास करती है, उनके परिजनों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार वित्तीय सहायता दी जाएगी. जबकि सीएम ने हल्द्वानी में पूर्व सैनिक,सौनिकों के बच्चों को हल्द्वानी में छात्रावास के निर्माण की बात कही है. वहीं पूर्व सैनिकों के सम्मान में दो सम्मेलन प्रदेश में किये जाएगी।