- Advertisement -
चम्पावत – बुधवार की देर शाम आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में शास्त्री चौराहे पर प्रदर्शन किया, एवं बढ़े हुए बिजली की दरे कम किए जाने की मांग की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों को भी आग के हवाले किया।
बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम किए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की देर शाम शास्त्री तिराहे पर हंगामेदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों की होली जलाई. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद राज्य वासियों को महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जब बिजली खरीदकर दिल्ली की जनता को फ्री में बिजली दे सकती है तो उत्तराखंड बिजली का स्वयं उत्पादन करता है. यहां तक कि बिजली का यहां से निर्यात भी किया जाता है. इसके बाद भी राज्य वासियों को महंगी दरों में बिजली खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने विद्युत विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि यहां बिजली कम और बिल अधिक आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की जहां कोरोना महामारी ने कमर तोड़ कर रख दी है तो वहीं बिजली विभाग ने बिजली की कीमतें बढ़ाकर जनता को लूटने का काम किया है l