Big NewsDehradun

देहरादून : शहीद हवलदार राजेन्द्र नेगी को अंतिम विदाई, CM त्रिवेंद्र रावत ने दी श्रद्धांजलि

DEHRADUN RAJENDRA NEGIदेहरादून : बीती रात 7:45 बजे देहरादून की अंबीवाला निवासी शहीद हवलदार राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया और एमएच में रखा गया। वहीं आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास में लाया गया और अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हवलदार राजेन्द्र नेगी के आवास में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि हवलदार राजेंद्र नेगी 8 जनवरी को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान लापता हुए थे। वो हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गए थे। वहीं इसके बाद सेना द्वारााा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं इसके बाद सेना ने राजेंद्र नेगी को शहीद का दर्जा दे दिया था लेकिन परिवार वाले राजेंद्र नेगी को शहीद मानने को तैयार नहीं थे। वह राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर लानेे की मांग कर रहे थे। तो वहीं 15 अगस्त के दिन राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर  सेना को बरामद हुआ। 8 महीने तक बर्फ में था राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर।

देखें वीडियो :

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राजेन्द्र नेगी की पत्नी को सरकार योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं राजेन्द्र नेगी के पिता ने सरकार का आभार जताया। राजेन्द्र नेगी की तलाश के लिए सेना से पार्थिव शरीर ढूंढने के लिए लगतार बात करने के लिए भी शहीद के पिता ने आभार जताया।

Back to top button