Pauri GarhwalBig News

सीएम ने किया सतपुली झील का शिलान्यास, विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी पहुंचकर सतपुली झील का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सीएम ने किया सतपुली झील का शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतपुली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पूर्वी नयार नदी में बनने वाली बहुउद्देशीय सतपुली झील का शिलान्यास सहित लगभग 172 करोड़ 65 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें 123 करोड़ 53 लाख की 4 योजनाओं का शिलान्यास व 49 करोड़ 12 लाख की 20 योजनाओं का लोकार्पण किया.

झील के बनने से शुरू होंगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड होगा और इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है. आज जिस झील का शिलान्यास किया गया है उसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी होगा. इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी. झील बनने से पौड़ी आने वाले पर्यटक सतपुली आकर नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे.

उत्तराखंड में तेजी से किया जा रहा विकास

सीएम धामी ने कहा प्रदेश में सड़क, हवाई कनेक्टिविटी के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास किया जा रहा है. प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में वृहद स्तर पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. हमारी सरकार पलायन को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है. सीएम ने कहा प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय उद्योगों में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button