मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती और हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया.
पदक तालिका में टॉप 10 में शामिल है उत्तराखंड की टीम : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है. सीएम ने कहा नेशनल गेम्स के सभी आयोजन बहुत अच्छे हो रहे हैं. अन्य प्रदेशों के जो खिलाड़ी आए हैं, वह भी एक अच्छा अनुभव देवभूमि से लेकर जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है. पदक तालिका में भी हम टोप टेन में शामिल हैं, जबकि गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25 वें स्थान पर थे.
सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां
सीएम ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में बड़ी उपलब्धि मिल रही है. देवभूमि अब खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी और प्रदेश के जो खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, ऐंसे खिलाड़ियों को अच्छा स्थान मिलेगा, इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा. सीएम ने कहा कि कई सारे खेल स्ट्रक्चर हरिद्वार और देहरादून में भी बने हैं.
सीएम धामी ने सरकार कि उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य में वेलो ड्रम्स बनाया गया है, अनेक स्विमिंग पूल से लेकर साइकिलिंग के साथ ही अनेक ऐसी प्रतियोगिताएं है जो अन्य राष्ट्रीय खेलों में हैंगर्स में होती थीं, वे सारी प्रतियोगिताएं हमारे राज्य में परमानेंट स्ट्रक्चर पर हो रही हैं.
शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी
15 फरवरी से शुरू होने वाली शारदीय कांवड़ यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है, राज्य सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी. सीएम ने कहा चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, सरकार उसकी भी तैयारी कर रहे है. मुख्यमंत्री ने बताया कि शीतकालीन यात्रा में जल्द पीएम मोदी भी उत्तराखंड आने वाले हैं.