असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को धमकी भरे पोस्टर मिले हैं। ये पोस्टर कामरूप के आग्याथुरी इलाके में लगाए गए हैं। हालांकि पोस्टर किसने लगाए इस बात की जानकारी नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पोस्टर में लिखा हम आपको उड़ा देंगे
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक असम की भाषा में पोस्टरों में लिखा है, हिमंत बिस्वा सरमा, आपकी हरकतें असम के लिए हानिकारक हैं और आपको ऐसी हरकतें तुरंत बंद कर देनी चाहिए वरना हम आपको उड़ा देंगे।
गुवाहाटी 10 किलोमीटर दूर लगाए पोस्टर
बता दें कि जिस क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए थे, वह गुवाहाटी के जालुकबारी क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और हाजो निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह परिसीमन से पहले जालुकबारी निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा था, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा करते हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से जानकारी मांगी जा रही है। पोस्टर में तीन लोगों की तस्वीरें भी थीं, लेकिन वे कौन हैं,यह कोई नहीं जानता। बताया जा रहा है कि इलाके में करीब चार से पांच पोस्टर लगाए गए थे।