Champawat : कोरोना के बाद पहली बार उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू, CM ने श्रद्धालुओं को दिखाई हरी झंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना के बाद पहली बार उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू, CM ने श्रद्धालुओं को दिखाई हरी झंडी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM ने कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं को दिखाई हरी झंडी CM flagged off pilgrims going for Kailash Mansarovar Yatra

टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रा दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना.

उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू

बता दें कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. सीएम ने कहा इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत से प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त आधार प्राप्त होगा. सीएम ने कहा यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और क्षेत्रीय विकास का संगम है.

कोरोना के बाद पहली बार उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू
कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू

कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट

यात्री दिल्ली से चलकर टनकपुर, धारचूला, गुंजी और नाभीढांग होते हुए चीन में प्रवेश करेंगे. वापसी में यह दल बूंदी, चोकोड़ी और अल्मोड़ा में विश्राम करते हुए दिल्ली लौटेंगे. यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की जाएंगी. सभी यात्रियों की पहली स्वास्थ्य जांच दिल्ली में होगी. इसके बाद पिथौरागढ़ के गुंजी में आईटीबीपी की निगरानी में दूसरी स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Good News : चार साल बाद फिर खुले कैलाश मानसरोवर के द्वार

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।