नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम हरिद्वार से भाजपा के मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड-शो किया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुए रोड-शो में कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया.
हरिद्वार में सीएम धामी का रोड शो
बता दें रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपा के झंडों से पटा दिखाई दिया. जगह-जगह लोग सीएम धामी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए. तुलसी चौक से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड-शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ. सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.
सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति पर काम करती है. सीएम ने कहा कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों से उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है. बेरोजगारी दर में एक साल में चार फीसदी की कमी कर दी है. सीएम ने कहा जल्द ही उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किया जाएगा.