Pauri Garhwal : कोटद्वार में बोले CM, शहर में नहीं है कांग्रेस की कोई उपलब्धि, व्यक्तिगत लाभ के लिए चाहिए सत्ता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार में बोले CM, शहर में नहीं है कांग्रेस की कोई उपलब्धि, व्यक्तिगत लाभ के लिए चाहिए सत्ता

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
कांग्रेस में सीएम धामी की जनसभा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार पहुंचकर मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की कोटद्वार शहर में कोई उपलब्धि नहीं है. कांग्रेस को सत्ता केवल अपने स्वार्थ और व्यक्तिगत लाभ के लिए चाहिए.

भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे सीएम धामी ने वोट

मुख्यमंत्री धामी ने कहा शैलेंद्र सिंह रावत लंबे समय से आपके बीच में रहकर काम कर रहे हैं. वह नगर निकाय क्षेत्र कोटद्वार की गली-गली से परिचित हैं. प्रत्याशी की तारीफों के पुल बांधते हुए सीएम ने कहा कि वह यहां की समस्याओं से भी परिचित हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी आगामी 23 जनवरी को रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जिताने जा रहे हैं.

जनता से किए वादों को किया है पूरा : CM

सीएम ने कहा कोटद्वार क्षेत्र में जो काम पांच साल तक नहीं हुए, उन्हें भाजपा के चुनाव जीतने के बाद आगे बढ़ाया जाएगा. हमने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि गरीबों को साल में तीन निशुल्क सिलेंडर दिए जाएंगे, जिसे हमने पूरा किया है. सीएम ने कहा प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. हमारा प्रयास स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है. इसके लिए हम बिना रुके काम कर रहे हैं, जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं.

कोटद्वार शहर में कांग्रेस की नहीं है कोई उपलब्धि : CM

सीएम धामी ने कहा हम जो काम शुरू करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं. कांग्रेस ने केवल जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपनी जेब भरने का काम किया है. सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में नगर निगम में क्या होता था सब जानते हैं. कांग्रेस की कोटद्वार शहर में कोई उपलब्धि नहीं है. कांग्रेस को सत्ता अपने स्वार्थ और व्यक्तिगत लाभ के लिए चाहिए.

वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस करती है सनातन का अपमान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए सनातन का अपमान करते हैं और राष्ट्र हित की भी चिंता नहीं करते. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने सीएए, ट्रिपल तलाक तक का विरोध किया. ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और आतंकियों को फांसी पर चढ़ाने पर आंसू बहाते हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।