Uttarakhand : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज, शिव भक्तों को इस बार मिलेगी ये सुविधाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज, शिव भक्तों को इस बार मिलेगी ये सुविधाएं

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
cm dhami baithak kanwar yatra

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार में समीक्षा बैठक की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं मजबूत करने के साथ ही आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी की बैठक

सीएम ने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान सभी तैयारियों को बड़े स्तर पर किया जाए जिससे ये अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए. सीएम ने अधिकारियों को ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1-2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती करने के निर्देश दिए.

कांवड़ियों को लिए ऐप बनाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही अधिकारियों को उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के लिए निर्देशित किया. जिसमें कांवड़ियों को सभी डिटेल उपलब्ध हो सके.

kanwar yatra 2025
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज

कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों के बाहर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य

सीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए. साथ ही सीएम ने ट्रैफिक की ड्रोन और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में पहली बार नभ नेत्र ड्रोन की तैनाती, भीड़भाड़ पर रहेगी कड़ी नजर

लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में सावधानी बरतने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी क्षेत्र में भी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरती जाए. मुख्यमंत्री ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा के दौरान भ्रामक खबर फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए, इसके लिए सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा 2025 : कांवड़ मार्ग पर अब हर दुकान पर लगेगा मालिक का नाम, पहचान छिपाई तो…

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।