Big News : पीएम से पहले सीएम धामी पहुंचे बद्रीनाथ, विकास कार्यों का लिया जाएजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम से पहले सीएम धामी पहुंचे बद्रीनाथ, विकास कार्यों का लिया जाएजा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm dhami in badrinath

cm dhami in badrinathप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम का दौरा किया है। बुधवार की सुबह सीएम धामी बद्रीनाथ पहुंचे और वहां चल रहे विकास कार्यों का जाएजा लिया। इस दौरान सीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी भी जल्द बद्रीनाथ धाम आने वाले हैं। पीएम मोदी बद्रीनाथ में भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करेंगे और इसके साथ ही मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों का जाएजा भी लेंगे। पीएम बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

पीएम की विजिट से पहले व्यवस्थाओं का जाएजा लेने के लिए सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम का दौरा किया है। मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली है। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा गया है।

 

Share This Article