ChamoliBig News

सीएम धामी ने ली बलिदानी के मां के उपचार की जानकारी, CM के निर्देश पर हो रहा इलाज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चमोली के सारकोट गांव निवासी महेश्वरी देवी का उपचार किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी से उनके उपचार के साथ ही अन्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली.

सीएम धामी ने ली बुजुर्ग के उपचार की जानकारी

डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट निवासी महेश्वरी देवी का उपचार मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एम्स ऋषिकेश से करवाया जा रहा है. साथ ही उनकी नियमित जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर जांच कर रही है. चिकित्सकों ने बताया महेश्वरी देवी के स्वास्थ्य में अब सुधार है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें दवाओं के साथ ही पोषाहार भी समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाया जा रहा है.

सीएम धामी जल्द कर सकते हैं सारकोट गांव का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सारकोट गांव में विकास कार्यों को गति देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत गांव में उद्यान, कृषि, पशुपालन सहित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग कर कार्य किए जा रहे है. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी जल्द ही सारकोट में किए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

कौन हैं माहेश्वरी देवी सीएम धामी ने ली जिनके उपचार की जानकारी?

बता दें माहेश्वरी देवी सारकोट गांव के बलिदानी बसुदेव सिंह (31) की मां है. बंगाल इंजीनियरिंग के हवलदार बसुदेव का 16 अगस्त को लेह में शहीद हो गए थे. अपने पीछे वह अपनी वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. बीते कुछ महीनों पहले ग्रामीणों ने सीएम धामी को फोन पर जानकारी दी थी कि सेना के बलिदानी बसुदेव की माताजी माहेश्वरी का स्वास्थ्य खराब है.

सीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों की एक टीम को सारकोट गांव भेजा और बुजुर्ग को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश के बाद बुजुर्ग का इलाज एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है. साथ ही उनकी नियमित जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर जांच करती है. बीते मंगलवार को सीएम धामी ने चमोली के डीएम से बुजुर्ग के उपचार की जानकारी ली.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button