सीएम पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए चर्चाओं में रहते हैं। अब सीएम ने खुद ही अपनी फिटनेस का राज सोशल मीडिया पर बताया है।
- Advertisement -
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीएम धामी वर्कआउट करते हुए दिख रहें हैं। इस वीडियो में सीएम धामी स्किपिंग करते हुए दिख रहें हैं। सीएम धामी बेहद सधे हुए अंदाज में स्किपिंक करते हुए देखे जा सकते हैं। इससे पता चलता है को वो स्किपिंग में महारत रखते हैं।
यहीं नहीं सीएम धामी इसी वीडियो में योग करते हुए भी दिख रहें हैं। सूर्य नमस्कार और अन्य आसनों को सीएम धामी करते हुए दिख रहें हैं।
यही नहीं सीएम धामी का एक और वीडियो भी है जिसमें वो रूम के भीतर स्किपिंग और अन्य योग आसन कर रहें हैं। इस वीडियो में उनके पीछे ट्रेड मिल और साइकिल भी दिख रही है। इससे पता चलता है कि सीएम धामी फिटनेस को लेकर सजग हैं।
- Advertisement -
आमतौर पर राजनीतिक हस्तियों के लिए अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है लेकिन सीएम धामी न सिर्फ अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क हैं बल्कि उसके लिए समय निकाल रहें हैं और अन्य लोगों को प्रेरित भी कर रहें हैं।
उत्तराखंड। सीएम धामी की घोषणा, हर गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम
सीएम धामी ने अपने ट्विटर पर लिखा है, जिस प्रकार संतुलित आहार से शरीर को पोषण मिलता है, उसी प्रकार व्यायाम से भी शरीर दीर्घ समय तक हृष्ट-पुष्ट एवं निरोगी बना रहता है। मेरी आप सभी से अपील है कि नियमित व्यायाम करें और जीवन में एक नई ऊर्जा के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें।’
इसके पहले भी सीएम धामी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद भी जॉगिंग करते हुए काफी दूर तक पैदल ही निकल गए थे। उस वक्त भी सीएम की फिटनेस को लेकर काफी चर्चाएं हुईं थीं.
जिस प्रकार संतुलित आहार से शरीर को पोषण मिलता है, उसी प्रकार व्यायाम से भी शरीर दीर्घ समय तक हृष्ट-पुष्ट एवं निरोगी बना रहता है। मेरी आप सभी से अपील है कि नियमित व्यायाम करें और जीवन में एक नई ऊर्जा के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। pic.twitter.com/oj91vRJ5cR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 8, 2022