देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए जाते वक्त तीर्थ पुरोहितों ने रास्ते में ही रोक दिया। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और धन सिंह रावत को भी विरोध का सामना करना पड़ा। तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार विरोध का स्थाई समाधान निकालेगी।
उन्होंने कहा कि देवस्थान बोर्ड को लेकर गठित समिति की रिपार्ट सरकार को मिली चुकी है। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपार्ट आना बाकी है। अंमित रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार देवस्थानम बोर्ड पर फैसला लेगी। सीएम धामी ने कहा कि जल्द देवस्थानम बोर्ड को लेकर जो विरोध चल रहा है, उसका समाधान निकाल लिया जाएगा।
वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल का भी बयान सामने आया है। सुयाल ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध को देखते हुए सीएम धामी ने कमेटी बनाई है। सरकार समिति की रिपोर्ट पर जल्द फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का बाबा केदारनाथ धाम में विरोध करना गलत है।