देहरादून: कांग्रेस नेता के उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाये जाने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस चार धाम, चार काम की बात करती है। दूसरी तरफ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात करती है।
उन्होंने कहा कि देव भूमि में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर क्या साबित करना चाहती है। सीएम धामी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार में जुम्मे की छुट्टी के बाद मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात सामने आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।