highlightUttarakhand

चारधाम यात्रा पर सरकार का फोकस, सीएम ने दिए जिलाधिकारियों को खास निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और विभागीय सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. सीएम ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही शासन की रीढ़ है. इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने विशेष रूप से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, होटल व्यवसायियों और यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा केवल आस्था का विषय नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका से भी गहराई से जुड़ी है. सीएम ने स्वच्छता, यात्री सुविधाएं, सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे पहलुओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि यात्रा मार्गों को पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ बनाए रखने में जनसहयोग की भूमिका अहम होगी.

जिलाधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

सीएम ने आगामी गर्मियों और वनाग्नि की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष उपकरणों, मोबाइल गश्त टीमों और निगरानी तंत्र की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों और आमजन के संपर्क नंबर अपडेट रखे जाएं ताकि आग लगने पर तत्काल सूचना मिल सके. गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम ने पेयजल संकट से निपटने की पूरी तैयारी करने को कहा. इसके अलावा सीएम ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ़ सुरक्षा और जलभराव से निपटने के लिए भी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button