Highlight : नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Nagar nigam holi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को देहरादून नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेलते नजर आए. अपने संबोधन में सीएम धामी ने मेयर सौरभ थपलियाल की तारीफ़ करते हुए भी नजर आए.

होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी

सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता और समरसता को मजबूत करता है. विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली गायन, बैठकी जैसी होली हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक है. सीएम ने कहा आपके द्वारा चुनी गई ट्रिपल इंजन सरकार देहरादून के हर एक व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.

स्वच्छता रैंकिंग में आएगा सुधार : CM

मुख्यमंत्री ने कहा शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा देहरादून में जो नया बोर्ड बनकर आया है, उनके नेतृत्व में शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार आएगा. सरकार ने जो उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का फैसला लिया है उसमें देहरादून नगर निगम की भूमिका अहम होने वाली है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।