मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टिहरी के सीमांत आपदा प्रभावित क्षेत्र घुत्तू का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों का हाल जाना.
टिहरी में आफत बनकर बरसी थी बारिश
बता दें मंगलवार रात टिहरी में बारिश आफत बनकर बरसी थी. भिलंगना ब्लाक के घुत्तू क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ था. कई लोगों के घरों में मलबा आ गया. जिसके बाद लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात के अंधेरे में ही भागना पड़ा. दर्जनों मवेशियों की मलबे में दबकर मौत हो गई. जबकि नौ से अधिक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए थे.
सीएम धामी ने जाना आपदा प्रभावितों का हाल
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी पहुंचकर आपदा प्रभावितों का हाल जाना. सीएम धामी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है. प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराये जाने और रिपोर्ट के आधार पर विस्थापन की कार्रवाई करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.