सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। सीएम पुष्कर धामी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौराणिक श्रावणी मेले का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।
जागेश्वर धाम पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
सावन महीने की शुरूआत के साथ अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ हो गया है। सीएम पुष्कर धामी भी आज जागेश्वर पहुंचे। उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। सीएम धामी ने कहा कि पौराणिक मेले और पर्व हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और हमारी सरकार इन विरासतों को संजोते हुए आगे बढ़ रही है।
जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहा है काम
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देवभूमि के सभी धामों और तीर्थों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। इसी क्रम में जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत काम होना है। इससे यहां पर्यटन और भक्त अधिक संख्या में पहुंच सकेंगे और यहां के लोगों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। हरेला पर्व के अवसर पर सीएम धामी और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौंधारोपण भी किया।