Big NewsDehradun

Meri Mati Mera Desh के तहत सीएम धामी ने किया पौधारोपण, देश के प्रति समर्पित रहने की दिलाई शपथ

प्रदेश में Meri Mati Mera Desh अभियान के तहत Guchchu Pani रॉबर्स केव में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीदों के शहादत पर पौधारोपण किया।

Meri Mati Mera Desh के तहत सीएम धामी ने किया पौधारोपण

Meri Mati Mera Desh अभियान के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीदों के शहादत पर पौधारोपण किया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को समर्पित कार्यक्रम है। जो कि पूरे देश में नौ अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चल रहा है।

सीएम धामी ने दिलाई सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश, जोशी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर व मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।

शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों को किया सम्मानित

Guchchu Pani रॉबर्स केव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों को सम्मानित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत वीर शहीदों के शहादत पर पौधारोपण किया जा रहा है। सीएम धामी ने भी आज इस अभियान के तहत अमृत वाटिका में पौधारोपण किया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button