Haridwarhighlight

सतगुरू लाल दास महाराज के निर्वाण दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले सेवा सबसे बड़ा धर्म

हरिद्वार के भूपतवाला स्थित ब्रह्म निवास आश्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ने सतगुरू लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने संत समाज और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य सतगुरु ने अपने जीवन से लोगों को सेवा, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

सतगुरू लाल दास महाराज के निर्वाण दिवस पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सतगुरु लाल दास महाराज ने भक्ति को जन-जन तक पहुंचाया और समाज को जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने जीवन भर यह सिखाया कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश और दुनिया में सनातन संस्कृति का गौरव फिर से लौट रहा है। उत्तराखंड सरकार भी लगातार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में जुटी है।

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ढोंगियों पर हो रही कार्रवाई : CM

मुख्यमंत्री ने बताया कि “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत उन ढोंगी तत्वों पर कार्रवाई हो रही है, जो सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा और दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज की स्थापना भी की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button