मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पर हैं. रविवार को सीएम धामी के निजी आवाज में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उनकी समस्या सुनी.
सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्या
रविवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खटीमा में उनके निजी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान एक-एक कर मुख्यमंत्री धामी ने उनकी समस्याएं सुनी.
अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को इसके त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के मूल मंत्र को आत्मसात कर जनकल्याण के लिए समर्पित है.