मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा में स्थित अपने निजी आवास में लोगों की जनसमस्या सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया.
खटीमा में सुनी सीएम धामी ने जनसमस्या
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे. इस दौरान वह खटीमा में स्थित अपने निजी आवास में गए. जहां सीएम धामी से मुलाकात करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को एक-एक कर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया.
अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निदान किया जाए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है. सभी का समय रहते समाधान निकाले जाए.