सीएम धामी ने आज बौद्ध मठ क्लेमेंटटाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 111वां संस्करण सुना। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की जनता से वृक्षारोपण के साथ की जल संचय की दिशा में भी योगदान देने के लिए अपील की।
सीएम धामी ने सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111वां संस्करण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित बौद्ध मठ (बुद्धा टेम्पल), क्लेमनटाउन में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111वां संस्करण को सुना। सीएम धामी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से वृक्षारोपण करने का आव्हान किया।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील
सीएम धामी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की है। इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि वो एक पेड़ मां के नाम और Plant4mother के साथ वृक्षारोपण करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें।