Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ वासियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने किया नैनीसैनी विमान सेवा का शुभारंभ

पिथौरागढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीसैनी विमान सेवा का शुभारंभ किया है। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद से लोगों को सफर में आसानी होगी। अब लोग राजधानी देहरादून से कुछ ही घंटों में पिथौरागढ़ पहुंच जाएंगे।

आज पिथौरागढ़ दौरे पर सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी आज पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। सीएम धामी मंगलवार को फ्लाईबिग कंपनी के 19 सीटर विमान से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचे। विमान के यहां पर पहुंचने पर वाटर कैनन से सैल्यूट किया गया। इसके लिए मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन भी मौजूद थे।

सीएम धामी ने किया नैनीसैनी विमान सेवा शुभारंभ

सीएम धामी ने आज पिथौरागढ़ वासियों को बड़ी सौगात देते हुए नैनी सैनी एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर देहरादून के लिए प्रस्तावित नियमित विमान सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों को संबोधित किया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button