Nainital : कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी, जंगल सफारी के रोमांच के बाद किया पौधरोपण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी, जंगल सफारी के रोमांच के बाद किया पौधरोपण

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami corbett national park 2

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां सीएम धामी ने जंगल सफारी के बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत’ पौधरोपण किया.

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी

सीएम धामी रविवार को रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां सीएम को जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवों के अद्भुत और रोमांचकारी दर्शन हुए और जैव विविधता के बीच का अनुभव प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर बना.

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी, जंगल सफारी के रोमांच के बाद किया पौधरोपण
कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी

पर्यटन को मिल रही नई पहचान : CM

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से आज राज्य में जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे न केवल राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि लोगों के लिए आजीविका और स्वरोजगार के नए द्वार भी खुल रहे हैं.

सीएम ने पर्यावरणविदों की मदद से पार्क में लगाए 1000 से अधिक पेड़

सीएम ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरणविदों की मदद से कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1000 से अधिक पेड़ लगाए. सीएम ने कहा यह सिर्फ एक पेड़ लगाने का काम नहीं है, बल्कि प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान का एक भावनात्मक प्रतीक है. सीएम ने वन विभाग की टीम से भी मुलाकात की और उनके काम की सराहना की.

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी, जंगल सफारी के रोमांच के बाद किया पौधरोपण
सीएम ने पर्यावरणविदों की मदद से पार्क में लगाए 1000 से अधिक पेड़

ये भी पढ़ें : जिम कार्बेट की इस रेंज में सफारी पर लगी रोक, बाघ के हमले बढ़ने के कारण लिया फैसला

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।