देश आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कैबिनेट मंत्री, विधायक मौजूद रहे।
परेड ग्राउंड में सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण
सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर कहा कि वो उन वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भी नमन किया।
पूरी दुनिया में भारत की बढ़ रही वैश्विक पहचान
सीएम धामी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की वैश्विक पहचान बढ़ रही है। अंग्रेजों के समय से चले आ रहे है कानून को खत्म करने का काम प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है। इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस डूइंग की श्रेणी में उत्तराखंड राज्य बेहतर है।
UCC लाकर अन्य राज्यों के लिए उत्तराखंड बना मिसाल
सीएम धामी ने कहा कि UCC लाकर अन्य राज्यों के लिए उत्तराखंड मिसाल बन गया है। जबरन धर्मांतरण, लैंड जिहाद, कड़ा नकल कानून, दंगा विरोधी कानून को धरातल पर उतारने का काम भी उत्तराखंड ने किया है। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित किया गया। सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित किया।