Dehradunhighlight

उत्तराखंड: CM धामी से मिले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, इन मसलों पर हुई बात

Cm dhami

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हाईकमान ने 2016 में उनके साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नौ नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए देहरादून भेजा गया था। नेताओं से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है। उन्होंने 2022 में भाजपा सरकार की फिर से वापसी का दावा भी किया।

इन नेताओं से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। माना जा रहा है कि यह समान्य मुलाकात थी और हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं से जुड़ी कुछ बातें हुई होंगी।

हरक सिंह रावत की पूर्व सीएम हरीश रावत से बढ़ती नजदीकियों के बीच विजय बहुगुणा की हरक और अन्य नेताओं से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। हालांकि हरक सिंह रावत ने कहा है कि फिलहाल उनकी बात इस मसले पर हुई है कि भाजपा की सरकार को कैसे वापस लाया जाए। लेकिन, हरक ने यह भी कहा कि अगर उनको कहीं जाना होगा तो वो साफतौर पर कह देंगे।

Back to top button