प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में संविधान पर हुई चर्चा में दिए गए जवाबों पर बार-बार कांग्रेसजनों के सवाल उठाने पर सीएम धामी ने जमकर पलटवार किया है। सीएम धामी ने कहा है कि कांग्रेस ने संविधान का बार-बार उल्लंघन किया है।
सीएम धामी मे कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
शनिवार को संसद में संविधान के 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार रखे जिस पर कांग्रेसजन बार-बार सवाल उठाते दिखे। जिस पर सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि संसद में संविधान पर हुई चर्चा में पीएम मोदी ने ने शालीनता और तथ्यों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। जबकि कांग्रेस के नेता असहज और तिलमिलाए हुए थे।
कांग्रेस ने संविधान का बार-बार किया उल्लंघन
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का बार-बार उल्लंघन किया। आपातकाल लगाया और संविधान निर्माता बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर जी का कभी सम्मान नहीं किया। कांग्रेस के नेताओं को ये समझना चाहिए कि संविधान का सम्मान केवल किताब को हाथ में लेकर नहीं, बल्कि उसके मूल्यों को जीवन में उतारकर किया जाता है।
समान नागरिक संहिता देश के लिए आवश्यक
सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता देश के लिए आवश्यक है और संविधान निर्माता भी यही चाहते थे। हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश को समान नागरिक संहिता की नई राह दिखा रहा है।