रानीखेत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रोड शो किया। सीएम धामी ने जनता से अजय टम्टा को विजयी बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच की पांचों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
रानीखेत में सीएम धामी ने किया रोड शो
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। प्रत्याशियों के लिए केंद्रीय नेताओं के साथ ही प्रदेश के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के प्रचार के लिए रानीखेत में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ नजर आई।
सीएम ने की अजय टम्टा को विजयी बनाने की अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत की जनता से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों पर बड़ी संख्या में जनता का विश्वासरूपी मत हमें मिलने जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच की पांचों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।