Dehradun : कैंपा फंड से वनों के संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम धामी ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैंपा फंड से वनों के संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
चारधाम के लिए हेली सेवाएं बंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखंड कैंपा (क्षतिपूर्ति वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में कैंपा निधि के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की .

ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए केंद्र से मांगी जाएगी मंजूरी

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैंपा फंड का उपयोग राज्य में वनों के सतत प्रबंधन, वानिकी विकास, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने तथा वनों पर आश्रित समुदायों के कल्याण के लिए किया जाए. उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए, कैम्पा फंड इस्तेमाल किए जाने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से भी अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाई की जाए.

सीएम ने दिए पर्वतीय क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण के निर्देश

सीएम ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए. वन क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए. इसके लिए वन विभाग के साथ पेयजल, जलागम, ग्राम्य विकास और कृषि विभाग संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार करें. सीएम ने वनाग्नि रोकथाम के लिए आधुनिक तकनीक और सामुदायिक भागीदारी के जरिए व्यापक रणनीति बनाने के निर्देश दिए.

सर्वाइवल रेट पर फोकस करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वृक्षारोपण के कार्य में केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहकर पौधों के सर्वाइवल रेट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री धामी ने कैंपा निधि से संचालित परियोजनाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए नियमित समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए.

हरेला पर्व पर सीएम ने दिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरेला पर्व पर प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए. इसमें फलदार, औषधीय गुणों से युक्त पौधे अधिक लगाये जाएं. सीएम ने कहा कि पौधारोपण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए और लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौरा देवी की जन्म शताब्दी पर वन विभाग द्वारा सभी डिविजन में फलधार पौधे लगाये जाएं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।