Uttarakhand : CM Dhami का एक्शन!, करंट हादसे पर तीन अफसरों को किया सस्पेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM Dhami का एक्शन!, करंट हादसे पर तीन अफसरों को किया सस्पेंड

Uma Kothari
2 Min Read
CM Dhami 3-suspended-pauri-current-accident

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर काम करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। ऐसे में इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का कड़ा रुख देखने को मिला। घटना को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता शुभम कुमार, उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

CM Dhami का एक्शन! करंट हादसे पर तीन अफसरों को किया सस्पेंड

दरअसल से कार्रवाई विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत के बाद की गई। जिसे खुद मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और तत्काल निर्देश जारी करते हुए जवाबदेही तय करने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी ने ये स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कार्यों के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट और इन्सुलेटेड औजार कार्यस्थल पर मौजूद रहें और उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

कर्मियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट किया जाए कि विभाग के पास वर्तमान में कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं।

साथ ही क्या ये उपकरण फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच भी रहे हैं या नहीं? मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार प्रत्येक कर्मचारी के जीवन और सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा।

सभी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का भली भाँति निर्वहन करें। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित निर्णय और कार्यवाही करें। यदि कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार ढिलाई संज्ञान में आएगी तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Share This Article