मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था. दोपहर को करीब तीन बजे राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई. बारिश के होने से लोगों को उमस से राहत मिली.
IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 अगस्त को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने की सतर्क रहने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में अधिकांश जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चारधाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों और नदी नालों के पास रहने वालों लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.