International News : कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीय मजदूरों की मौत का दावा, कई हुए घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीय मजदूरों की मौत का दावा, कई हुए घायल

Renu Upreti
2 Min Read
Claim of 40 Indian laborers killed in fire in a building in Kuwait
Claim of 40 Indian laborers killed in fire in a building in Kuwait

कुवैत के दक्षिणी मंगाफ में एक इमारत में आग लग गई। घटना में 40 भारतीय मजदूरों की मौत का दावा किया जा रहा है। हादसे में 30 भारतीयों के घायल होने की सूचना मिल रही है। अभी तक तकरीबन 90 भारतीयों को रेस्कयू करने की खबर सामने आई है। सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।  भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुधवार 4:30 बजे एक लेबर कैंप के किचन में लगी। कुछ लोगों की मौत आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने के बाद हुई है। अन्य लोग जलने के कारण और धुएं में सांस लेने के कारण मारे गए। रिपोर्ट के मुताबिक इमारत मे लगभग 195 लोग रहते थे। उसका स्वामित्व एक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के पास है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबर सामने आई है।

इमारत में कैसे आग लगी इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है। मरने वाले मजदूर भारत में कहां के थे, ये साफ नहीं हो पाया है। ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये मजदूर भारत में कहां से थे।

Share This Article