निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जीत का दावा करते हुए कहा कि अगले दो से तीन दिन में उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे.
अगले दो-तीन दिन में नाम होंगे सार्वजनिक : भट्ट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के सभी निकाय उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो तीन दिन में कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार जीत की गारंटी है, लिहाजा दावेदारों की सूची भी बहुत लंबी है. भट्ट ने कहा विस्तृत तरीके से विचार विमर्श किया जा रहा है.
केंद्र की सहमति के बाद ही फाइनल होंगे नाम
बता दें आज पार्टी मुख्यालय में पर्यवेक्षकों के साथ गढ़वाल मंडल के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई. जिसमें देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, हरिद्वार, रुड़की, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, कोटद्वार के सभी नगर निगम, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के शीर्ष 3 नामों का पैनल तैयार किया था. इस दो दिवसीय बैठक में सामने आए नामों के पैनल पर अगले दो दिन में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति में चर्चा की जाएगी. जिसके बाद निगम महापौर नामों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद ही घोषणा की जाएगी.
कांग्रेस पर किया पलटवार
वहीं आरक्षण को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आरोप पर भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि सच्चाई यह है की कांग्रेस के पास सभी सीटों पर सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं का भी आभाव है, तभी वह आरक्षण निर्धारण का रोना रो रहे हैं. जबकि पहली बार 1 हजार से अधिक आपत्तियों पर विचार कर आरक्षण निर्धारण में समुचित संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया. दरअसल कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और उनके नेता चुनाव में उतरने से डर रहे हैं.
भाजपा पर लगाया था दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप
बता दें बीते दिनों पहले माहरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एससी सीट को लेकर सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है. भाजपा सरकार मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और इनकी एससी वर्ग को लेकर मानसिकता अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने कहा था कि यह नियम बना दिया गया कि जिन नगर पालिकाओं और महानगर नगर निगमों में जहां 10 हजार से कम एससी की पॉपुलेशन होगी, वहां आरक्षण नहीं लागू होगा.