देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव मामले में एसएसपी अजय सिंह ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने पर प्लॉट स्वामी दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता और केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी पटेलनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने मुताबिक प्लॉट स्वामी और केयरटेकर ने क्लोरीन गैस सिलेंडरों को खुले स्थान पर रखा था। जिस वजह से सुबह बड़ा हादसा हुआ। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।