अल्मोड़ा हादसे से अभी प्रदेश उबर नहीं पाया था कि देहरादून में बीती देर रात भयावह सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया है. सीएम धामी ने कहा सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है.
देहरादून में सोमवार देर रात सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !
देहरादून सड़क हादसे में छह युवकों की मौत
बता दें सोमवार देर रात दो बजे के आसपास कैंट थाना क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसाहो गया. हादसे में तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घायल को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया है. मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं. सभी छात्र 19 से 25 साल के बताए जा रहे हैं.
SSP ने युवाओं से की ये अपील
एसएसपी अजय सिंह ने दर्दनाक हादसे(Dehradun Car Accident) में छह युवाओं की मौत पर दुख जताया है. एसएसपी ने कहा युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए दुखद है. दुख की इस घड़ी में दून पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ है. हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं. आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है.