National : मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने ली सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश की शपथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने ली सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश की शपथ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
national news

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति हुई है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

शपथ ग्रहण में थे सभी जज मौजूद

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज समारोह में मौजूद रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। बता दें कि दोनों नए जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश के 48 घंटे के अंदर हुई है।

चार जज होंगे अगले महीने सेवानिवृत्त


सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एमआर शाह बीते दो दिनों में सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं अब न्यायमूर्ति केएम जोसेफ 16 जून 2023, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी 17 जून, न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम 29 जून और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी आठ जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 




TAGGED:
Share This Article