मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद अब नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ और वन विभाग की टीम ने चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। इसी के साथ कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल से पकड़ कर सभी चीतों को बाड़े में शिफ्ट कर दिया है। वहीं छह चीतों के गले से रेडियो कॉलर हटा दिए हैं। वहीं नामीबिया और साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट चीतों की जांच कर रहे हैं।
छह चीतों के गले से रेडियो कॉलर आईडी हटाई
जानकारी सामने आई है कि कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छह नर और पांच मादाओं सहित कुल 11 चीते रह रहे हैं। बाकी चार चीते खुले जंगल में है। जिसका एक-एक करके स्वास्थ्य़ परीक्षण किया जाएगा। वहीं पवन नाम के चीते सहित कुल तीन चीतों की गर्दन में घाव और इन्फेक्शन मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के विशेषज्ञों की राय पर कूनो नेशनल पार्क में कुल छह चीतों के गले से रेडियो कॉलर आईडी को निकाल दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने चीतों की मौत पर जताई चिंता
बता दें कि तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट चीतों की मौत पर चिंता व्यक्त कर चुका है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर कूनो से कुछ चीतो को राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए।