DehradunBig News

युवा संवाद: CM बोले कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना, पढ़ें और क्या बोले धाकड़ धामी

चढ़दी कला टाइम टीवी (Chardikla time tv conclave) के 18 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को देहरादून में भव्य ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के डिजिटल पार्टनर khabar uttarakhand रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और युवाओं से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि धराली आपदा हो या सिल्कयारा का संकट, केवल कार्यालय से आदेश जारी करना पर्याप्त नहीं है। सीएम ने कहा कि वे हर संकट की घड़ी में ग्राउंड जीरो पर जाकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। आपदा की घड़ी में उच्च अधिकारियों को भी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर हालात पर सीधे नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें : Uttarkashi Cloudburst : धराली हादसे में कई लोग लापता, दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

UCC को सीएम ने बताया ऐतिहासिक

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज में समानता लाने का एक बड़ा कानूनी प्रयास है। सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करके राज्य ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर समेत संविधान सभा के सदस्यों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

25 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

सीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। धामी ने बताया कि पिछले चार सालों में 25 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं और राज्य के युवाओं में नया आत्मविश्वास आया है।

ये भी पढ़ें: 126 विकास अधिकारियों को CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले 20 हजार से अधिक युवाओं को दे चुके हैं सरकारी नौकरी

उत्तराखंड हर क्षेत्र में कर रहा नए कीर्तिमान स्थापित: CM

सीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का भी नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प उत्तराखंड के विकसित होने से और उत्तराखंड के विकसित होने का संकल्प यहां के समाज, नागरिकों और हर क्षेत्र के विकसित होने से ही साकार होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button