देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। धामों के कपाट खोलने की तिथियां भी घोषित की जा चुकी हैं। लेकिन, इस बार चारधाम यात्रा कुछ महंगी पड़ सकती है। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अपना चारधाम यात्रा टूर पैकेज महंगा कर दिया है। नया टूर पैकेज एक हजार से तीन हजार रुपये प्रति सीट तक महंगा हो गया है। जीएमवीएन ने अपने पर्यटक आवास गृहों के कमरों के रेट जरूर कुछ कम किए हैं।
दो साल से कोविड संकट के कारण रेट नहीं बढ़ाए गए थे। नए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे। जीएमवीएन मुख्यालय की ओर से नए रेट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। एक अप्रैल के बाद की कोई भी नई बुकिंग अब नए रेट के आधार पर ही हो रही है। टूर पैकेज में वाहन, रहने और गाइड का खर्च जोड़ा गया है। खाने का पैसा भी अलग से देना होगा। हरिद्वार से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हरिद्वार तक नॉन एसी 27 सीटर बस का दस दिन, दस रात का सफर भी 2955 रुपये प्रति सीट महंगा हो गया है। पहले यह रेट प्रति पर्यटक 25,345 रुपये था।
इस बार 28,300 रुपये कर दिया गया। हरिद्वार शहर से केदारनाथ, बदरीनाथ और हरिद्वार का टूर पैकेज 18200 रुपये प्रति सीट से बढ़ाकर 19100 रुपये कर दिया गया। ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ का दस दिन के सफर का रेट प्रति सीट 24,335 रुपये से बढ़ाकर 27,400 रुपये कर दिया गया है। यही सफर नॉन एसी बस की बजाय 12 सीटर नॉन एसी टैम्पो ट्रैवलर से प्रति सीट रेट 24,960 रुपये से बढ़ाते हुए 27,650 रुपये हो गया है।
औली स्की रिसॉर्ट में डीलक्स रूम के रेट अब 3800 रुपये से 3839 रुपये, बदरीनाथ होटल देवलोक में डीलक्स रूम के रेट 4600 रुपये से 4732, डीलक्स के रेट 3700 से 3750 रुपये किए गए। चीला टीआरएच में सुपर डीलक्स रूम के रेट 4800 से 4821 किए गए। गुप्तकाशी में डीलक्स रूम के रेट 2100 से 2321 रुपये, जोशीमठ में 2300 से 2321, कौड़ियाला सुपर डीलक्स रूम 4000 रुपये से 4018, केदारनाथ स्वर्गारोहिणी में डीलक्स हट 5500 से 5536 रुपये किए गए।
जीएमवीएन ने अपने होटल के कमरों के रेट कुछ कम किए। लैंसडौन टिप एंड टॉप टीआरएच में सुपर डीलक्स कमरे के रेट 4800 रुपये से घटाकर 4464 किया। डीलक्स कमरे के रेट 3200 से अब 2946 रुपये, फैमिली सुपर डीलक्स 7400 से 6786 रुपये किए गए। लैंसडौन टीआरएच में डीलक्स रूम के रेट 3200 से अब 2946 रुपये, फैमिली सुपर डीलक्स के रेट 3700 से 3661।
डीलक्स हट के 2300 से 2232 रुपये किए गए हैं। मसूरी में सुपर डीलक्स के रेट 3400 से 3393, डीलक्स रूम 2400 रुपये से 2411 रुपये किए गए। ऋषिकेश गंगा रिसॉर्ट के रेट में बदलाव नहीं किया। टिहरी लेक ईको हट्स कोटी कॉलोनी के रेट 4000 से 3750 किए गए। औली नंदादेवी में सुपर डीलक्स रूम के रेट 5700 रुपये से घटकर 4911 रुपये किए गए।