उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदलते दिख रहे हैं। फरवरी के महीने से ही पारा चढ़ने लगा है। इन दिनों दिन के समय में चटकती गर्मी का एहसास अभी से होने लगा है। वहींं अगले एक से दो हफ्ते में तापमान अभी और तेजी दिखा सकता है।
- Advertisement -
पहाड़ से लेकर मैदान पर तेज चटकती धूप पसीने छुटाने लगी है। जेट वायु धारा के प्रभाव के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया है। साथ ही मैदानी क्षेत्राें में भी पारा चढ़ रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन तापमान में और वृद्धि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आने की संभावना है।
मार्च से पहले ही होने लगा गर्मी का एहसास
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गर्म हवाएं दर्ज होने से आगामी एक-दो हफ्ते में तापमान में और तेजी देखी जा सकती है। विगत 20 दिनों में हुई तापमान वृद्धि ने मार्च से पहले ही गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है।
बढ़ते तापमान से सूखने लगी गौला, सात साल का रिकार्ड टूटा
कुमाऊं के सबसे बड़े शहर की लाइफ लाइन गौला नदी इस बार फरवरी से ही सिंचाई और जल संकट को लेकर चिंता बढ़ाने लगी है। पहले बारिश की कमी और अब बढ़ते तापमान की वजह से नदी के जलस्तर ने सात साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में 20 फरवरी को 124 क्यूसेक पानी रिकार्ड हुआ था, जो इस बार सात वर्षों के सबसे निचले स्तर 123 क्यूसेक पर पहुंच चुका है। जबकि सिंचाई और पानी के लिए जरूरत रोजाना 390 क्यूसेक पानी की है।